कासगंज— तिरंगा यात्रा के दौरान में हुई चंदन गुप्ता की हत्या मामले में एक आरोपी को एसओजी टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया कर लिया है.पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी राहत कुरेशी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है.
दरअसल पुलिस को राहत कुरेशी की तलाश हिंसा में हुई घटना के बाद से थी,जो घटना के बाद से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी सलीम जावेद को गिरफ्तार कर चुकी है.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक किशोर चंदन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सलीम को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं.बता दें कि चंदन हत्याकांड के नामज़द आरोपियों की लिस्ट में सलीम, वसीम, नसीम मुख्य आरोपी हैं.