कानपुर देहात–करवा चौथ का व्रत जहां पूरे देश में महिलाएं धूमधाम से मनाती हैं और दिनभर निर्जला व्रत रहकर शाम को चंद्रमा की पूजा करके अपना व्रत तोड़ती हैं लेकिन कानपुर देहात में इस त्यौहार को मनाने की एक अनोखी परंपरा देखने को मिली।
यहां की महिलाएं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के सामने बैठकर बांका दे उनकी पूजा-अर्चना की और अपना व्रत तोड़ा। बताते चलें कि कानपुर देहात के आमरौधा कस्बे की नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा गौतम सहित महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा।यहां अनोखी तरह से महिलाओं ने व्रत को तोड़ा।जहाँ महिलाओ ने चंद्रमा की पूजा ना करके डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में सभी महिलाएं एक साथ होकर बाबा साहब के फोटो पर माला अर्पण कर उनकी पूजा की और करवा चौथ का व्रत तोड़ा।
चेयरमैन आमरौधा प्रतिभा गौतम ने बताया कि हम लोगों को चंद्रमा पर कोई आस्था नहीं है हमारे भगवान गौतमबुद्ध हैं।हमारे मार्गदर्शक डॉक्टर भीमराव भीमराव अंबेडकर हैं,दिन की प्रेरणा से हमारे समाज का वह हमारा उत्थान हुआ है।
(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)