न्यूज डेस्क– कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न घाटों पर बैरिकेडिंग की है।
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जनपदों से आए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में विभिन्न सेक्टरों से जुड़े स्नान घाटों में 35 लाख से भी अधिक भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई।
धर्मनगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार सुबह गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। काशी में गंगा, वरुणा और गोमती नदियों पर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा।
पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व को लेकर गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला निरंतर जारी रहा। महानगरों से आए धनाढ्यों ने गरीब-निराश्रितों को भोजन-वस्त्र के दान समेत दिवंगत स्वजनों की आत्मा शांति और मोक्ष प्राप्ति की कामना करते हुए विभिन्न अनुष्ठान कर पुण्यार्जित किया।