‘पद्मावत’ पर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन, कहीं रोकी गई ट्रेन तो कहीं आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ– फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में विरोध- प्रदर्शन हो रहे हैं। इसकी एक बानगी राजधानी में उस समय देखने को मिली जब करणी सेना के कार्यकर्ता वेव मॉल पर पहुंच गए और दूसरी तरफ मथुरा जिले में भी फिल्म पद्मावत का विरोध देखने को मिला। 

 

मथुरा में रोकी गयी ट्रेन :

मथुरा जिले में भी फिल्म पद्मावत का विरोध देखने को मिला। यहां राजपूत संगठनों ने खुलेआम हथियार लहराते हुए आगजनी की और ट्रेन रोक दी। कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मुंबई ट्रैक को बाधित किया है। कार्यकर्ताओं ने भूतेस्वर स्टेशन के पास ट्रेन रोक दी है। वहीं, कार्यकर्ताओं ने फिल्म न दिखाने की चेतावनी दी है।

वेव मॉल पर करणी सेना के सदस्य ने किया आत्मदाह का प्रयास :

राजधानी के गोमतीनगर स्थित वेव मॉल पर आज दोपहर भरी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालाँकि करणी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए वहां फोर्स तैनात कर दी गयी थी। प्रदर्शनकारियों के वेव मॉल पहुंचने पर वहां मौजूद पुलिस बल ने वेव मॉल का मेन गेट बंद कर दिया और कार्यकर्ताओं को मॉल के बाहर ही रोक दिया। इस दौरान करणी सेना कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुयी। यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास भी किया। मालूम हो कि कल वेव मॉल के सिनेमा में फिल्म ‘पद्मावत’ लगी है ; जिसके विरोध में करणी सेना यहां उग्र प्रदर्शन कर रही है। 

गोमतीनगर के आईनॉक्स मॉल में कई कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में :

गोमतीनगर के आईनॉक्स मॉल में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने कई उपद्रवी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर गोमतीनगर थाने में बंद कर दिया है। 

क्या कहा नवनियुक्त डीजीपी ने ?

वहीं उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने फिल्म पद्मावत की रिलीज पर बयान देते हुए कहा कि सही समय पर सही कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जायेगा। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। कानून-व्यवस्था का उल्लंघन बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

 

Comments (0)
Add Comment