कर्नाटक में विधानसभा चुनावों (Karnataka Election Results ) के नतीजे सामने हैं. चुनाव में 38 सालों की परंपरा इस बार भी कायम रही है. यानी राज्य में वोटर्स ने सरकार रिपीट नहीं की. वोटर्स ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है. कांग्रेस को 136 सीटों पर विजय हासिल हुई है. बहुमत का आंकड़ा 113 है. 64 सीटें जीतने के बाद बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में हार मान ली है. जेडीएस के हिस्से में 17 सीटें आई हैं. अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं.
कांग्रेस 73 सीटों पर जीती है और 63 पर आगे है यानी कुल 136 सीटें. बीजेपी को 30 पर जीत मिली है और 34 सीटों पर आगे है यानी कुल 64 सीटें. जेडीएस 10 सीटें जीती है और 7 पर आगे है, कुल 17 सीटें. कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है. हमें आगे बहुत कुछ करना है. हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे.
वहीं कर्नाटक (Karnataka Election Results ) की हार स्वीकार करते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए. बीएस येदियुरप्पा ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हार-जीत बीजेपी के लिए बड़ी बात नहीं है. 2 सीट से शुरुआत कर बीजेपी आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम अपनी हार पर पुनर्विचार करेंगे.
वहीं जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े. हमने मोहब्बत से प्यार से यह लड़ाई लड़ी. कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है. मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. यह सबकी जीत है. यह कर्नाटक की जनता की जीत है.
दरअसल राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में 21 दिन चली, 7 जिलों से होकर गुजरी. इन जिलों में 48 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 32 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली . 2018 के विधानसभा चुनाव में इन सात जिलों में कांग्रेस 15 सीटें जीत पाई थी. बीजेपी ने 17, जेडीएस ने 14 और बाकी बची 2 सीट अन्य के पास थी.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)