न्यूज डेस्क — कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीएस येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाई। इस तरह बीएस येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के सीएम बने। इससे पहले उन्होंने तीन बार कर्नाटक की कमान संभाली थी। लेकिन तीनों बार वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके।
बता दें कि कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। येदियुरप्पा सोमवार 29 जुलाई को विश्वास मत पेश करेंगे।
दरअसल जेडीएस-कांग्रेस की सरकार गिरने से पहले वह विधानसभा में विपक्ष के नेता थे।वहीं, गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के दो और एक निर्दलीय बाग़ी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने संकेत दिए थे कि बाकी बाग़ी विधायकों को लेकर भी वो अपना फ़ैसला जल्दी ही देंगे।