कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 222 सीटों पर वोटिंग जारी,कांग्रेस-बीजेपी समर्थकों में झड़प

न्यूज डेस्क — कर्नाटक में तीन महीने तक चले चुनाव अभियान के बाद शनिवार को मतदान हो रहा है. 222 सीटों पर सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. नतीजे 15 मई को आएंगे.

राज्य में कुल 224 सीटें हैं, लेकिन दो सीटों पर आज मतदान स्थगित है. एक सीट पर मतदान बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया है. दूसरी आरआर नगर सीट पर मतदाता पहचान पत्र मिलने की शिकायत के बाद वोटिंग स्थगित कर 28 मई को कराने का ऐलान किया गया है.

राज्य में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष , करीब 2.44 महिलाएं तथा 4,552 ट्रांसजेंडर हैं .बता दें कि राज्य में 55,600 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाये गये हैं.जिनमें कुछ सहायक मतदान केंद्र भी होंगे. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 3.5 लाख से ज्यादा कर्मी चुनाव ड्यूटी पर होंगे. सूत्रों ने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों में कुछ मतदान केंद्र संबंधित स्थान के पारंपरिक रुप में नजर आयेंगे. पहली बार कुछ चुनिंदा मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर होंगे.

इस दौरान खबर यह भी आ रही है कि बेंगलुरु सीट पर बूथ के बाहर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो गई है. हालांकि, पुलिस ने हालात काबू में कर रखा है. सुबह 11 बजे तक कुल 24 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई. 

Comments (0)
Add Comment