बॉलीवुड़ अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने दूसरी बार मां बन गई है. करीना ने आज रविवार को बेटे को जन्म दिया है. इस खबर के आने के बाद से ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लिए ये मौका बेहद खास है उनके घर में नया मेहमान आ गया है.
ये भी पढ़ें..हवा से प्रेग्नेंट हुई यह महिला, 15 मिनट में दिया बच्चे को जन्म ! डॉक्टर भी है हैरान…
उन्होंने पति सैफ अली खान संग मिलकर अगस्त 2020 में अपने दूसरे बच्चे के आने का ऐलान किया था. करीना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वह अपने दूसरे बच्चे से मिलने का इंतजार नहीं कर सकतीं.
दोनो खानदानों में खुशी की लहर
करीना और सैफ के बेटे के आने के बाद से कपूर और पटौदी खानदान में खुशी की लहर है. करीना ने अपनी इस प्रेग्नेंसी में भी लोगों को फैशन गोल्स दिए.
शुरूआती दिनों में करीना कपूर खान को जींस और टी-शर्ट में देखा गया था. हालांकि बाद में उन्होंने कफ्तान, मैक्सी ड्रेस और कुर्ता और पलाजो जैसे बढ़िया आउटफिट्स पहने.
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)