कैराना उपचुनाव: नूरपुर में हिरासत में लिए गए पूर्व सपा सांसद यशवीर सिंह

न्यूज़ डेस्क– उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। लेकिन मतदान शुरू होते ही कई जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी की ख़बरें आयीं जिसको लेकर सपा और अन्य विपक्षी दलों ने इसके पीछे भाजपा का हाथ बताया है।

वहीं मतदान के दौरान सपा के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को हिरासत में भी ले लिया गया है। यशवीर सिंह पर आरोप है कि वो अपनी गाड़ी में मतदाताओं को लेकर बूथ पर ला रहे थे। जबकि उन पर ये भी आरोप है कि वो बिना पास की गाड़ी में चल रहे थे।

पूर्व सांसद यशवीर सिंह पर आरोप है कि ग्राम मकसूदपुर में अपनी गाड़ी में बैठाकर पोलिंग स्टेशन ले जा रहे थे। बता दें कि कैराना और नूरपुर में उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि हार के कारण भारतीय जनता पार्टी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करा रही है।

 

Comments (0)
Add Comment