बस्ती– कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हलुआ पार का बस्ती के जिला अधिकारी ने उद्घाटन किया। उन्होंने यहां कहा कि- ‘यह जिले का पहला विद्यालय है इतना अच्छा कि यहां कॉन्वेंट जैसी पढ़ाई होगी और सारी सुविधाएं इस विद्यालय में है।’
जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने इतना अच्छा विद्यालय बना देख गदगद होकर ग्राम प्रधान , बीडीओ सदर सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट चंद मोहन गर्ग को प्रशस्ति पत्र भी दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिले के सभी विद्यालय इसी तरह का विद्यालय बनाऊंगा जिससे बच्चों को कानवेंट में पढ़ने ना जाना पड़े। जो कानवेंट की पढ़ाई है वह प्राथमिक विद्यालयों में ही मिले।
इस विद्यालय को बनवाने के लिए ग्राम प्रधान ने बताया कि मेरे गांव में कोई विद्यालय नहीं था। जिससे हमारे गांव के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाती थी और लोगों को दूर हमारे बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजना पड़ता था। मैंने गांव वालों की मदद से और अधिकारियों की मदद से इतना बड़ा विद्यालय सरकारी निर्माण करवाया और इस विद्यालय में शौचालय पानी पीने सहित दीवारों पर देशभक्ति का स्लोगन भी लिखा है। साथ ही बच्चों के बैठने के लिए साफ – सफाई से खाना बनाने के लिए सारी व्यवस्था इस विद्यालय में है। वही जिला अधिकारी बस्ती अरविंद कुमार सिंह आज उद्घाटन किया साथ ही जन समस्याओं को भी विद्यालय पर सुना विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट चंद्र मोहन गर्ग को भी बधाई दिया। वही इस संबंध में जिलाधिकारी बस्ती ने बताया कि हम प्रयास करेंगे कि जिले के सारे विद्यालय इसी तरह बने जिससे क्षेत्र के कॉन्वेंट विद्यालय फेल हो जाएं।
रिपोर्ट -अमृतलाल , बस्ती