यूपी लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। वहीं कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों में बढ़ती चोरियों की वारदातों से नाराज व्यापारी 22 नवम्बर को धरना प्रदर्शन करेंगे। जिले में व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें..लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर बस और बोलेरो में जोरदार भिडंत
व्यापार मण्डल पुलिस के खिलाफ देगा धरना
दरअसल उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक के दौरान पुलिस के खिलाफ धरना देने का निर्णय लिया। इस दौरान व्यापारियों के निर्णय की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना बिधनू, थाना घाटमपुर, थाना साढ़, थाना महाराजपुर, थाना नरवल, थाना चकेरी में दीपावली के पूर्व व्यापारियों के साथ अनेक घटनाएं घटित हो चुकी हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा केवल व्यापारियों को आश्वासन ही मिला है।
अभी तक इन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ। घटनाओं के खुलासे ना होने से 22 नवंबर को जीटी रोड स्थित कार्यालय के सामने व्यापारी क्रमिक धरना देंगे। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से नाराज व्यापारी अब खुद ही रात में गश्त भी करेंगे।
ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )