कानपुर — कानपुर देहात में थाने के चौकीदार की हत्या का पुलिस ने महज़ 24 घंटो में खुलासा कर दिया ।दरअसल चौकीदार की हत्या ज़मीनी विवाद के चलते की गयी थी और हत्या करने वाले सगे रिश्तेदार थे पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने आलाए कत्ल भी बरामद कर लिया है।
बता दें कि कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली कहिंजरी इलाके में महज़ 24 घंटे पहले थाने के चौकीदार वंशलाल की हत्या कर दी गयी थी।वही पुलिस ने महज़ 24 घंटो के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया। दरअसल चौकीदार वंशलाल की हत्या उसके रिश्तेदार छोटे लाल ओर हरीश चन्द्र ने मिलकर की थी और वजह ज़मीनी विवाद था जिसमें अदालत ने म्रतक वंशलाल के हक में फैसला सुनाया था बस ज़मीनी जाती देख छोटेलाल ओर हरीश चन्द्र ने चौकीदार वंशलाल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने छोटेलाल ओर हरीश को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों की निशानदेही पर आलाए कत्ल भी बरामद कर लिया है।
(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)