कानपुर — ग्रीन पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया. सांप को देखते ही स्टेडियम में अफरा-तफरी फैल गई और लोग सांप काटने के डर से इधर-उधर भागने लगे. वहीं जानकारी मिलते ही ग्रीन पार्क प्रशासन ने सांप को बाहर निकालने की कवायद शुरू की. सांप को डंडे में लपेट कर स्टेडियम के सुरक्षित बाहर किया गया. तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम देश और दुनिया में क्रिकेट के लिए जाना जाता है. इसे देश के पांच स्थाई टेस्ट सेंटर में शुमार किया जाता है. यहां क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल भी सिखाए जाते हैं.दरअसल जब शुक्रवार को खिलाड़ी और मैदान में टहलने आए लोग स्टेडियम में मौजूद थे. तभी बी-पवेलियन के पास लोगों को एक कोबरा सांप दिखाई दिया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग काफी घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे.फिलहाल कोबरा सांप को डंडे में लपेट कर स्टेडियम से सुरक्षित बाहर किया गया.