यूपी के कानपुर में गोविंदनगर थाने के इंस्पेक्टर ( Inspector) का अजीबोगरीब फरमान रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस फरमान में उन्होंने आदेश दिया है कि थाने में तैनात सभी आरक्षियों (ड्यूटी या बगैर ड्यूटी) को थाना परिसर में सादे कपड़ों में घूमते या ईयरफोन लगाकर बात करते देखा गया तो रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी।
ये भी पड़ें..युवा सिपाही सोशल मीडिया बना चर्चा का विषय, ये है वजह…
बगैर ड्यूटी भी आदेशों का पालन करने की अनिवार्यता पर किसी ने आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। थाना प्रभारी ( Inspector) अनुराग मिश्रा ने बताया कि मुंशी की गलती से आदेश में ‘बिना ड्यूटी’ लिख गया था। काम ज्यादा होने की वजह से हस्ताक्षर करने से पहले आदेश को पढ़ा नहीं गया था। अब संशोधित करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)