कानपुर- माफिया पप्पू गुडिया की गंगा किनारे हत्या, कई इलाको में थी दहशत

कानपुर– शहर के कोहना इलाके में माफिया रविशंकर उर्फ पप्पू गुडिया की हत्या कर दी गई। पप्पू का शव सुबह गंगा किनारे मैग्जीन घाट के किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप शुक्लागंज के चार युवको पर लगाया है।

फिलहाल पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तालाश कर रही है। पप्पू गुडिया गंगा में खेती करने के साथ ही गंगा में मछली पकड़ने पकड़ने वाले गोताखोरों से वसूली भी करता था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी एक पत्नी तथा गुनगुन व परी नाम की दो बेटियां है।

दंबग प्रवृत्ती का होने के कारण उसकी दुश्मनी कई लोगों से थी। परिजनों के मुताबिक पप्पू रात को खाना खाने के बाद घर के बाहर सो रहा था की तभी शुक्लागंज निवासी कल्लू, वसी, अफसर और जमालू उसे उठाकर गंगा के किनारे ले गए। जहां चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। 

सुबह शव मिलने ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हंगामा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इंस्पेक्टर, सीओ और एसपी वेस्ट ने वहां पहुंच कर किसी तरह परिजनों को शांत कराया और आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारों ने पप्पू के सिर पर किसी भारी हथियार से वार किया है। जिससे उसके सिर पर तीन चोट के निशान मिले है। इसके अलावा उसकी बांये कलाई टूटी है।

दो दशक पहले बनाया था गैंग

पप्पू गुडि़या शुरुआत से ही काफी दबंग प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ कोहना, ग्वालटोली और शुक्लागंज थाने से 30 से 35 मुकदमे दर्ज है। पप्पू की जाति गुडि़या है। इसी वजह से लोग इसे पप्पू गुडि़या कहते थे। असली नाम बहुत कम लोग जानते थे।

पप्पू गुडि़या ने दो दशक पहले जिगरी दोस्त पप्पू मैडम के साथ जरायम की दुनिया में कदम रखा था। तब गंगा बैराज नहीं बना था। तब पप्पू गुडि़या ने साथी पप्पू मैडम के साथ गैंग बनाया था। जो गंगा कटरी में खेती करने वाले ग्रामीणों से वसूली करता था। इसके अलावा 1995 में पप्पू का बालू खनन को लेकर तत्कालीन एमएलसी से झगड़ा हो गया था। करीब एक दशक तक दोनों ने कटरी में राज किया।

दोस्त की लाश के किए थे कई टुकड़े

पप्पू गुडि़या और पप्पू मैडम के बीच बाद में विवाद हो गया। कटरी निवासी ग्रामीणों के मुताबिक पप्पू गुडि़या की किसी महिला रिश्तेदार और पप्पू मैडम के बीच प्रेम संबंध हो गया था. इसका पता चलने पर पप्पू गुडि़या ने ही पप्पू मैडम को मार दिया। ग्रामीणों के मुताबिक पप्पू गुडि़या ने पप्पू मैडम की हत्या कर शव के टुकड़े कर गंगा में बहा दिया था।

Comments (0)
Add Comment