कानपुर देहातः जिलाधिकारी (DM) राकेश कुमार सिंह को कलेक्टेट कार्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (युवा प्रकोष्ठ) के पदाधिकारियों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते गरीब असहाय लोगों को राहत सामग्री 10 कुन्टल आटा, तीन कुन्टल चावल, तीन कुन्टल आलू, 50 किलो दाल, पांच टीन रिफाइन्ड व नमक आदि के पैकेट भेट किये।
ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमित मिली स्टाफ नर्स, मचा हड़कंप
लेकिन वही जिलाधिकारी (DM) के सामने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया मजाक। रस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते यह एक बहुत ही अच्छा सहयोग प्रदान किया है। इस सामग्री को जरूरतमन्द लोगों तक पहुँचाई जाएगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (DM) प्रशासन पंकज वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गौर, कोषाध्यक्ष जगतपाल वर्मा, जिलामंत्री जयराम बाबू, मीडिया प्रभारी आरसी वर्मा, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, उमाशंकर कमल, कुंज बिहारी दीक्षित, रमेश चन्द्र पाण्डेय, बलवीर सिंह यादव, सुनीत वर्मा, केएस भारती, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे। इस बात की जानकरीं जिला सूचना अधिकारी बीएन पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
ये भी पढ़ें..चीन कभी भी कर सकता है हमला, युद्ध की तैयारियां तेज !
(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)