कानपुर देहात दशहरा गांव में रिटायर्ड पीएसी दरोगा की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी रूरा थाने में सिपाही है।
ये भी पढ़ें..सिपाही की करतूत से महकमा शर्मसार, रुद्राक्ष बेच रही महिला का हाथ जूते से कुचला…
पीएसी के रिटायर दरोगा थे मृतक कृष्ण पाल
बता दें कि रसूलाबाद कस्बे के दशहरा गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी धीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि पिता कृष्ण पाल सिंह गौर (67) पीएसी के एसआई पद से रिटायर हुए थे।
सोमवार की रात सड़क किनारे बने मकान से गांव के अंदर बने मकान की तरफ जाते समय तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में सीएचसी रसूलाबाद में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सिपाही को हिरासत में लिया
टक्कर मारने वाले बाइक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस की पूछताछ में बाइक चालक सुभाष यादव रूरा थाने का सिपाही निकला। पुलिस ने वाहन के नंबर के हिसाब से मामला दर्ज किया, छानबीन में सामने आया कि वाहन मालिक सिपाही सुभाष यादव है।
प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)