कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी (DM-SP) ने संयुक्त रूप से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु किये गये लॉकडाउन का कडाई से पालन कराने के लिए कालपी बार्डर का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस नेता बृजेन्द्र मिश्र ने योगी सरकार पर साधा निशाना
डीएम राकेश कुमार सिंह व एसपी अनुराग वत्स (DM-SP) ने बैरियर ड्यूटी पर लगे अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उसके बाद जनपद में बने क्वारंटीन सेन्टरों का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं कोरेंटिन सेंटर में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बाहर से आए मजदूरों से वहां की समस्या के बारे में पूछा और निराकरण करने का आश्वासन दिया।
जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए इस मौके पर सीओ भोगनीपुर एसडीएम भोगनीपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..शेल्टर होम बना बारातघर, क्वॉरेंटाइन हुये युवक-युवती ने की शादी
(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)