कानपुरः केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत

कानपुर — यूपी के कानपुर में शुक्रवार को केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं फैक्ट्री से निकला धूंआ लोगो के लिए मुसीबत बन गया। जिसकी वजह से लोगों की आंखों में जलन महसूस होने लगी। 

दरअसल मामला पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता का है जहां पर आज दोपहर करीब 12:00 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं आग का विकराल रुप देख इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जबकि केमिकल फैक्ट्री से निकले धूएं से इलाके में लोंगो को सांस लेने में दिक्कत आने लगी।बताया जा रहा है कि जो केमिकल जलकर खाक हो गया वो लाखों का था । 

उधर सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही क्योंकि जब तक वो आग को बुझा पाती तब तक आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया था। वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता आग को बुझाने की है और इसके लिए 10 से 12 गाड़ियां फ़ायर ब्रिगेड की लगा दी गई है। हालांकि इस आग से किसी भी जानमाल का नुकसान नही हुआ है ।

(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र,कानपुर)

Comments (0)
Add Comment