कन्नौज — उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीते दिनों हुए बस हादसे को लेकर प्रमुख सचिव परिवहन राजेश सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच एआरटीओ को निलंबित कर दिया है।जबकि दो पर एफआईआर के आदेश दिए गये है। जिन पांच एआरटीओ को निलंबित किया गया है उसमें संजय झा एआरटीओ कन्नौज, एआरटीओ मो. हसीब वर्तमान तैनाती हमीरपुर, एआरटीओ लखनऊ संजय तिवारी, कन्नौज एआरटीओ संजय झा, एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम का नाम शामिल है।
बताया जा रहा है कि मो. हसीब को फिटनेस देने में लापरवाही और गड़बड़ी के आरोप में, संजय तिवारी को रायबरेली में तैनाती के दौरान गबन के आरोप में, तो संजय झा को बस जलने और लापरवाही के आरोप में, प्रवर्तन कार्य न करने और फ़ाइल गायब करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
इसी तरह पुष्पांजलि गौतम को प्रवर्तन काम में लापरवाही करने और कैशबुक में वित्तीय अनियमितता के आरोप में और शांति भूषण पांडेय को वित्तीय अनियमितता और प्रवर्तन काम में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है।सूत्रों की माने तो परिवहन विभाग पब्लिक की जान से खिलवाड़ के आरोप में संजय झा एआरटीओ कन्नौज, एआरटीओ मो. हसीब वर्तमान तैनाती हमीरपुर, पर एफआईआर दर्ज कराएगा।
बता दें कि कन्नौज में जीटी रोड हाईवे पर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने के बाद बस में भयानक आग लग गई और इस हादसे में 20 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी।