कोरोना वायरस से पिछले 18 दिनों से जंग लड़ रही सिंगर singer कनिका कपूर (Kanika) के फैंस के लिए एक अचछी खबर है. यूपी की राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (PGI) अस्पताल में भर्ती कनिका कपूर अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं.
वहीं सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इससे पहले एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर (Kanika) की 4 अप्रैल को पांचवीं जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी.
ये भी पढ़ें..Corona से लड़ने के लिए एक्शन प्लान, मुंह ढकने की भी एडवाइजरी जारी
14 दिनों तक क्वारनटीन रहना होगा
हालांकि घर लौटने के बाद भी कनिका (Kanika) को सतर्कता बरतने को कहा गया है. डॉक्टर्स की सलाह पर कनिका कपूर को अपने घर में 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना पड़ेगा.
गौरतलब है कि गायिका कनिका कपूर 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं. उस समय उन्हें बुखार नहीं था. इसके बाद वह महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में हुई एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं. शहर के नामचीन होटल में भी गई थीं.
20 मार्च PGI में हुई थी भर्ती
वह तीन अन्य पार्टियों में भी शामिल हुई थीं. इस दौरान वह राजनेता और करोबारियों से भी मिली थीं. कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पार्टी में शामिल हुए लोग भी दहशत में आ गए थे. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 20 मार्च को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें..corona: कनिका की सेहत में सुधार, अस्पताल में नर्सों को सुना रहीं कहानियां