हरदोई –उत्तर प्रदेश में अपराधिक वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हरदोई जिले का है, जहां बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में जलालपुर गांव में 60 वर्ष के एक बुजुर्ग को तीन लोगों ने लाठी-ड़डों से पीट-पीटकर
इस लिए हत्या कर दी क्योंकि उसने पान मसाला उधर देने से इंकार कर दिया था। आरोप इसी गांव में ही रहने वाले दो भाइयों और उनके पिता पर है। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वेदनाथ की घर में ही किराने की दुकान है। बुधवार रात गांव में रहने वाला सोनू उधर पान मसाला लेने आया था। लेकिन वेदनाथ ने इनकार कर दिया इस पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा गया कि सोनू उस बुजुर्ग को पीटने लगा।
उधर शोर सुनकर मोनू और उसका पिता भी मौके पर पहुंचे ओर उन्होंने भी वेदनाथ पर लाठियों से हमला कर दिया। जहां गंभीर चोट आने के कारण बुजूर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोनू के गिरफ्तार कर लिया गया है भाई और पिता फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।