लखनऊ — बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में कमल संदेश बाईक यात्रा निकाली गई। इसी क्रम में लखनऊ के झूलेलाल वाटिका में कमल संदेश यात्रा को संबोधित के दौरान डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का मंच अचानक टूट गया.
बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब डॉ दिनेश शर्मा मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान मंच पर सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.वहीं अचानक मंच गिरने वहां अफरा तफरी मच गई. हालांकि हादसे में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा बाल-बाल बच गए और किसी भी कार्यकर्ता के हताहत की खबर नहीं है.
वहीं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को लखनऊ से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अगुवाई में कमल संदेश बाइक रैली लखनऊ से रवाना की गई. बाइक रैली प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों के गांव, गली, सड़क और चौराहों से गुजरी. आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है और जनता के बीच अपने विकास कार्यों को बताने के लिए पहुंच रही है.
दरअसल भाजपा की ‘कमल संदेश बाइक रैली’ में हर बूथ से कम से कम पांच बाइकों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा केन्द्र पर पहुंचे रहें हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में यात्रा में शामिल हुए. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय अपने चंदौली निर्वाचन क्षेत्र में ऐसी ही यात्रा में शिरकत की जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रयागराज और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ में मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कमल संदेश’ यात्रा के जरिए बीजेपी केन्द्र और राज्य की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखेगी. इस यात्रा का मकसद 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जनता का समर्थन हासिल करना है.