Kalki Dham: आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने सबसे पहले संभल में कल्कि धाम कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पीएम मोदी ने कल्कि धाम का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और हाल ही में कांग्रेस का त्याग करने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम भी उपस्थित रहे.
अंगवस्त्र भेंट कर किया पीएम मोदी का स्वागत
भूमि पूजन पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर पहुंचने पर श्री कल्कि धाम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि, हमारे धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि जब पाप और अधर्म अपने चरम पर पहुंचे, तो भगवान ने अवतार लेकर धर्म को पुनःस्थापित किया.
त्रेता युग में भगवान राम ने अयोध्या में जन्म लिया, जबकि द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया है. भगवान कल्कि संभल की धरती पर कलियुग में अवतरित होंगे. उन्हें कल्कि धाम का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें..सपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मुख्तार के भाई को भी दिया टिकट
ये ट्रस्ट करेगा मंदिर निर्माण
श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम है. इस कार्यक्रम में देश भर से 11000 से अधिक संत शामिल हुए हैं. मंदिर के शिलान्यास समारोह में कई धार्मिक नेता और विशिष्ट लोग भी उपस्थित हैं.
5 एकड़ का श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर बनकर तैयार होगा, इसका निर्माण पूरा होने में पांच वर्षो का समय लगने वाला है. यह मंदिर भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से बनाया जाएगा. बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से अयोध्या का राम मंदिर और सोमनाथ मंदिर भी बनाए गए हैं. मंदिर की ऊंचाई 108 फीट होगी, इसमें लोहे या स्टील का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. साथ ही श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे, जिसमें 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)