कूड़े के ढेर में कैसरगंज तहसील की फाइलें व चेेक मिलने से मचा हड़कंप

बहराइच — कैसरगंज तहसील की महत्वपूर्ण फाइलें और बैंक का चेक कूड़े के ढेर में शुक्रवार को मिला है। जिसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार को जांच सौंपी है। तहसीलदार ने चपरासी को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए अभिलेखों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

कैसरगंज तहसील परिसर के बाहर पीछे की तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कूड़े के ढेर में ही शुक्रवार को शासन की ओर से जारी किए गए कृषि निवेश के चेक और कई अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख मिले। कूड़े के ढेर में ही इलाहाबाद बैंक व एचडीएफसी बैंक की चेक भी पड़ी हुई थी। चेकबुक पड़ा होना गंभीर मामला था। जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना एसडीएम रामजीत मौर्य को दी। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच सौंपी है। तहसीलदार शिवप्रसाद ने बताया कि जांच में अभिलेखागार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनोज उपाध्याय की लापरवाही साामने आई है। इन्हे प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। सभी अभिलेख सुरक्षित रखवा दिए गए हैं।

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment