युवती ने रोते हुए एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

एटा–एटा एसएसपी के कार्यालय पर आंखों में आँशु भरे हुए न्याय की उम्मीद लेकर भटक रही 18 वर्षीय अनाथ ममता दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। दुखी होकर रोते हुए उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल ममता के पिता रमेश चन्द्र फौज से रिटायर हुए थे और 2011 में वो बैंक से अपना रुपया निकालने गए थे तभी से वो रहस्यमयी ढंग से अचानक गायब हो गए थे। काफी दिन तक खोजबीन के बाद भी जब वो नही मिले तब कोतवाली नगर में नामदर्ज हत्या का मुक़दम्मा दर्ज कराया गया था। तभी कुछ समय बाद षणयंत्र के तहत अचानक ममता की माँ सरोज की भी हत्या कर दी गई। पिता रमेश चन्द्र की हत्या का मामला अभी खुलासा भी नही हो पाया तब तक माँ की हत्या और करा दी गई और ममता पर मानो पहाड़ टूट गया हो और ममता ने अपनी मां की हत्या कराने का आरोप चचेरे मामा अमृतलाल सहित अन्य ननिहाल के लोगों पर माँ की हत्या का मामला कोतवाली बागवाला में दर्ज कराया गया था। दोनो की हत्या हुए लगभग 8 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन जनपद की पुलिस ने आज तक दोनो मे से किसी को भी जिंदा या मुर्दा बरामद नही कर पाई।

ममता के माँ, बाप की हत्या का आरोप ममता के चचेरे मामाओं पर लगा है।जिसमे पुलिस हत्या कर शव को गायब करने वाले मुल्जिमो को सलाखों के पीछे भेजेने में नाकाम रही और ममता के माता,पिता की हत्या उनकी प्रोपर्टी और रिटायरमेंट में मिली एक मुश्त धन राशि व एटा शहर में लाखों के मकान को ममता हत्या की बजह बताती है। ममता अपने माँ, बाप की इकलौती संतान बताई जाती है। वही पीड़िता ममता जनपद फिरोजाबाद के थाना एका के गाँव रुहाशी की रहने बाली है। और वो एटा के शिवसिंह पुर मे अपने पिता के मकान में रह रही थी। ममता पहले से ही अनाथ थी और आज उसके पास सर ढकने की भी जगह न थी, पिता का घर भी इन दबंगो ने छीन लिया है जिसको लेकर वो कई बार पुलिस के दरबार मे जा चुकी लेकिन दबंगो के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नही हुई और दबंग आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने की बात कही है।

अब ममता थक हार कर अपनी माँ की ननिहाल बाघराई थाना सिकन्दरपुर में रहने लगी है, और उसने अपने माँ बाप के हत्यारों को सलाखों के पीछे भिजवाने के लिए उसने फिर से बीड़ा उठाया है। उधर पुलिस ने दोनों ही हत्या के मामलों में आरोपियों से साठगांठ कर दोनों मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया है। वही पुलिस के आलाधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं उसका आरोप है कि उसकी कोई भी अधिकारी उसकी मदद नही कर रहा है और पीड़िता ने क्षेत्रीय पुलिस पर दबंगो से मिलकर मकान पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। वही जब इस पूरे मामले पर एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते दिखे।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

justice from SSP
Comments (0)
Add Comment