जालौन–प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्काट का गठन किया था जिससे छेडखानी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके लेकिन जालौन में एंटी रोमियो स्काट का कोई असर देखने को नहीं मिला।
जहां पहले एक छात्रा ने शोहदों की छेडखानी से तंग स्कूल छोड़ दिया लेकिन शोहदों द्वारा उसे घर तक परेशान किया उससे तंग आकर छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुयी है वही इस घटना के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।
घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के सरेनी गाँव का है। जहाँ की रहने वाले रामकुमार विश्कर्मा की 15 वर्षीय पुत्री कक्षा 11 में गाँव के पास के स्कूल में पढ़ती थी। जब वह स्कूल जाती थी तो उसे गांव के ही दो लड़के रामवीर पाल और भारत पाल कई दिनों से परेशान कर रहे थे, जिसकी शिकायत लड़की ने अपने पिता से की जिस पर पिता ने लड़कों के परिजनों से इसकी शिकायत की तो उन लड़कों ने छात्रा को और परेशान करना शुरू कर दिया जिससे तंग आकार छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। छात्रा के स्कूल न जाने पर शोहदे घर आकार छात्रा को परेशान करने लगे जिससे तंग आकर लड़की ने कुये में कूदकर जान दे दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुयी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
वही छात्रा के पिता ने बताया छेड़खानी के डर से लड़की कई दिनो से स्कूल नही जा रही थी। छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी लड़की जब स्कूल पहुँच पाती की रास्ते मे ही गाँव के दोनों लड़कों रामवीर पाल और भारत पाल ने छेड़खानी शुरू कर दी जिससे लड़की वापस घर आ गयी और तब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।
वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि दो लड़कों रामवीर पाल और भारत पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हालांकि इससे पहले कभी भी छेड़खानी की शिकायत मृतक लड़की या पिता की तरफ से नही दी गयी थी।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन )