फतेहपुर–कलम को अपना गुलाम बनाने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमों के विरोध में काला दिवस मनाने के बावजूद प्रशासन नहीं चेता इस पर विवश होकर आज जिला पत्रकार संघ के आवाहन पर बिंदकी क्षेत्र के पत्रकारों ने जल सत्याग्रह करके जिला प्रशासन की निरंकुशता को उजागर किया और दोनों पत्रकारों के विरुद्ध अलग-अलग दर्ज कराए गए मुकदमों को समाप्त किए जाने की मांग की।
यह भी पढ़ें-…जब मंडलायुक्त और जिलाधिकारी पहुंचे सपेरों की बस्ती
बिंदकी तहसील के पत्रकारों ने आज चंद्रिका गंगा घाट में जल में अर्धनग्न खड़े होकर जिला प्रशासन के खिलाफ जल सत्याग्रह करते हुए कठोर शब्दों में निंदा करते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया व विवेक मिश्र के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग किया ।
पत्रकारों का आरोप है कि जिला प्रशासन अपनी नाकामी को छिपाने के लिए पत्रकारों पर मनमाने ढंग से मनगढ़ंत और फर्जी मुकदमा कायम किए जा रहे है ।जिसको लेकर पत्रकार आंदोलन की राह पर हैं, और अगर जल्दी यह फर्जी मुकदमे वापस लिए गए तो पूरा जनपद एक बड़ा आंदोलन करेगा।
जल सत्याग्रह में भाग लेने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम शुक्ला,डा.ओमप्रकाश त्रिपाठी”फौजी”, अरुण द्विवेदी, प्रेम गुप्ता, इंद्र प्रकाश त्रिपाठी, राहुल यादव आनंद शुक्ला,अमित कुमार देव, उपेंद्र अवस्थी ,अमजद खान,आर डी दोसर, सत्येंद्र दीक्षित, संतोष सैनी, गिरिराज शुक्ल, राजू यादव, हयातउल्लाह नज़मी, सत्येंद्र यादव ,अमन यादव ,अनूप तिवारी, सोम दत्त द्विवेदी ,श्याम तिवारी, गिरिराज शुक्ला, ललित बाजपेयी आनंद कपाड़िया आदि तहसील के सभी पत्रकार मौजूद रहे़।
यह भी पढ़ें-भारत सरकार ने दिल्ली-NCR में आवागमन के लिए बनाई खास रणनीति
बकेवर में पत्रकार उत्पीड़न को लेकर आज कस्बा बकेवर में स्थानीय पत्रकारों ने जल सत्याग्रह के तहत अर्धनग्न होकर जिला प्रशासन के विरोध मेंजल के अंदर प्रदर्शन किया ।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जिला प्रशासन ने पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय भदोरिया व विवेक मिश्रा के खिलाफ फर्जी व मनगढ़ंत मुकदमा कायम कराया था। जिसको लेकर पिछले दिनों 30 मई को पत्रकारिता दिवस पर काला दिवस मनाया गया था। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा मुकदमा वापस न लिए जाने से आक्रोशित पत्रकारों में आज कस्बा बकेवर सहित पूरे जिले में जल सत्याग्रह के जरिए प्रशासन को चेताया कि अगर पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई बंदना न हुई तो पत्रकार वृहद आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगें।
यह भी पढ़ें-अयोध्या में इस तारीख से बनना शुरू होगा राम मंदिर, निर्माण से पहले होगा ये…
इस मौके पर रवीन्द्र त्रिपाठी, ललित मिश्रा, शैलेंद्र विश्वकर्मा संतोष शुक्ला ,रोहित त्रिवेदी, महेंद्र सिंह ,राजीव निषाद, रंजन शुक्ला, अमरदीप त्रिपाठी “दीपू “,गौरव मिश्र ,ताहिर सिद्दीकी सहित अनेक पत्रकारों मौजूद रहे।
इस दौरान बकेवर पुलिस भी पत्रकारों की सुरक्षा हेतु मौजूद रही। पत्रकारों ने कहा किजिला प्रशासन के मुखिया द्वारा पत्रकारों के खिलाफ किये गए कुचक्र व साजिश के खिलाफ अगर जरूरत पड़ी तो इस लड़ाई की धार को और तेज किया जाएगा।