बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र में न्यूज़ चैनल के पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। देर शाम अपने मित्र के घर से लौट रहे पत्रकार की हत्या की साजिश में बदमाशों ने पत्रकार का पीछा किया ।
ये भी पढ़ें..दो तस्कर गिरफ्तार , बाराह सिंघा की सींग व चरस बरामद
उसी दौरान जान बचाने के लिए पत्रकार ने गांव के प्रधान के घर मे जाकर जान बचाने की कोशिश की पर बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी । जिससे पत्रकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । जहां परिजनों का कहना है पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फिलहाल पिता की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अभी भी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उधर इस वारदात के बाद फेफना थाने के एसओ को निलंबित कर दिया गया है।
सीएम ने की 10 लाख रुपये देने की घोषणा
वहीं पत्रकार की हत्या कांड पर शोेक जताते हुए सीएम योगी ने 10 लाख रुपये की घोषण की है। इसके अलावा आरोपियों को जल्द-जल्द गिरफ्तार कर कड़ी-कड़ी से कार्यवाई करने के भी निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें..विकास दूबे पर बन रही वेब सीरीज के इस सीन पर उठी आपत्ति
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया)