निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जितिन प्रसाद के भाई बीजेपी में शामिल

लखनऊ–निकाय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद के भाई ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

जितिन के भाई जयेश प्रसाद ने पत्नी नीलिमा प्रसाद के साथ बीजेपी की औपचारिक तौर पर सदस्यता ली है। 

 कांग्रेस ने निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ने का ऐलान किया था। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस को महज 7 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने जयेश प्रसाद और नीलिमा प्रसाद को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। इस बीच कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही जितिन प्रसाद दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के साथ-साथ यह पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी बड़ा झटका होगा। क्योंकि जितिन प्रसाद उनकी युवा टीम के अहम सदस्य रहे हैं। 

शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट से इस बार जितिन प्रसाद ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली थी। उनके पिता जितेंद्र प्रसाद यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Comments (0)
Add Comment