न्यूज डेस्क — प्रीपेड मार्केट में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो (JiO) ने नए पोस्टपेड प्लान की घोषणा की है. रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपैड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान गुरुवार को पेश किया, जिसमें वह 199 रुपये में 25 जीबी डेटा देगी. इस दौरान वॉयस कॉल और SMS नि:शुल्क रहेंगे.
कंपनी के बयान के अनुसार इस बिलकुल नये ‘जियो पोस्टपैड’ प्लान के लिए ग्राहक को कोई जमानत राशि जमा नहीं करवानी होगी. इसमें वॉयस कॉल, SMS, इंटरनेट व अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग (आईएसडी) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी. जियो का नया पोस्ट पेड प्लान 15 मई 2018 से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. जियो का दावा है कि ‘जीरो-टच’ पोस्टपेड प्लान में पोस्टपेड उपभोक्ताओं की सभी तरह की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है.
जियो के मुताबिक, जियो पोस्टपेड उपभोक्ता हर महीने 199 रुपये पर अनलिमिटेड पोस्टपेड प्लान का लाभ उठा सकेंगे. रिलायंस जियो के 199 रुपये हर महीने वाले पोस्टपेड प्लान में उपभोक्ताओं को 25GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, SMS, जियो ऐप सब्सक्रिप्शन और 50 पैसे प्रति मिनट पर इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं, वॉयस के लिए इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज 2 रुपये प्रति मिनट होंगे. इसके अलावा, प्रति MB डेटा के लिए 2 रुपये और हरेक SMS के लिए 2 रुपये चार्ज लगेगा.
जियो की इस पहल से पोस्टपैड दूरसंचार सेवाओं में भी नयी ‘मारामारी’ शुरू हो सकती है. इस समय कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपैड प्लान 309 रुपये का है जिसमें वह एक जीबी प्रतिदिन की सीमा के साथ 30 जीबी डेटा देती है. इसमें 400 रुपये की जमानत राशि भी जमा करवानी पड़ती है. लेकिन जियों ने नये प्लान में शुल्क को घटाया ही नहीं बल्कि जमानत राशि व डेटा इस्तेमाल की सीमा को भी समाप्त कर दिया है.