प्रदेश में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने होली का खर्चा नहीं देने पर तलवार से गला काट कर अपने पिता की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें..दरोगा की हत्या के बाद ससुराल गया था आरोपी, पुलिस ने किया एनकाउंटर…
बता दें कि घटना झारखंड के पलामू की है जहां सिंगरा मोहल्ले में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं इस खौफनाक वारदात से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है जबकि इलाके के लोग भी इस घटना से सकते में हैं।
तलवार से काट दी गर्दन…
मिली जानकारी के मुताबिक सरोज पासवान ने अपने पिता 65 वर्षीय सत्यदेव पासवान की महज पैसे को लेकर हत्या कर दी। सत्यदेव ने जब पिता से होली का खर्चा मांगा तब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सरोज पासवान ने तलवार निकाली और पिता की गले पर हमला बोल दिया।
गंभीर रूप से घायल पिता सत्यदेव पासवान को परिजन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हत्या में उपयोग किए गये तलवार को आरोपी ने उत्तर कोयल नदी में फेंक दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
अक्सर पिता से करता था झगड़ा…
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बाप-बेटे में अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ करता था। सरोज पासवान हमेशा अपने पिता से पैसे की मांग किया करता था और आज भी होली का खर्चा मांगा लेकिन पैसा देने में पिता ने अपनी असमर्थता जताई जो बेटे को नागवार गुजरा। सरोज के इस कदम को इलाके के लोग भी गलत ठहरा रहे है।
सकते में लोग…
महज कुछ पैसों को लेकर सरोज ने जो कदम उठाया वह कही से भी उचित नहीं है। परिवार के सदस्य भी सरोज के इस कदम से सकते में है। फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपी बेटे सरोज पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)