दर्दनाक ! ऑटो पर पलटा आलू से लदा ट्रक, 3 बच्चों सहित 4 की मौत

Jharkhand Road Accident : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात-आठ बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी पहुंच गए हैं।

Jharkhand Road Accident : छात्रों से भरे ऑटो पर पलट आलू से लदा ट्रक

बताया गया कि गोला के गुडविल मिशन स्कूल के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे। गोला थाने के तिरला चौक के पास आलू से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया। ऑटो सवार बच्चे ट्रक के नीचे दब गए। आसपास के लोग दौड़े तो कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला गया। इनमें से तीन बच्चों और ऑटो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सभी बच्चे पांच से आठ साल की उम्र के हैं। ये सभी तिरला और आसपास के गांव के रहने वाले हैं।

Jharkhand Road Accident : घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल

घायल बच्चों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। रामगढ़ विधायक ममता देवी भी मौके पर पहुंची।

स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल

राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है, इसके बावजूद गुडविल मिशन स्कूल खुला था। लोग इस दुर्घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार मान रहे हैं। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

jharkhand newsjharkhand road accidentRamgarh accidentRoad Accident in Ramgarhschool students diedschool students killedझारखंडरामगढ़ सड़क हादसास्कूली बच्चों की मौतस्कूली बच्चों से भरे ऑटो पर पलटा ट्रक