झारखंड में ED का बड़ा एक्शन, आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर 21 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

झारखंड में ED का बड़ा एक्शन, आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर 21 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Jharkhand ED Raid: झारखंड की राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई की है। यहां आयुष्मान भारत योजना में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत ईडी रांची में 21 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। ईडी की यह कार्रवाई रांची के लालपुर, मोरहाबादी, पीपी कंपाउंड, अशोक नगर और चिरौंदी जैसे इलाकों में की जा रही है। इस दौरान मेडिकल से जुड़ी कंपनियों, बीमा फर्मों और दवा कंपनियों को निशाना बनाया गया।

बिना इलाज के पैसे लेने का आरोप

दरअसल आरोप है कि बिना इलाज के पैसे लिए गए। इसके बाद भुगतान रोक दिया गया। ईडी की इस कार्रवाई से रांची में हड़कंप मच गया है। ईडी को सूचना मिली थी कि झारखंड के 212 गैर सरकारी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। इन अस्पतालों पर मरीजों को भर्ती किए बिना फर्जी दस्तावेजों के जरिए इलाज का दावा करने और सरकारी रुपये निकालने का आरोप है।

करोड़ों का भुगतान अभी भी लंबित

जांच में पता चला कि कई अस्पतालों ने मरीजों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर आयुष्मान योजना के तहत भुगतान प्राप्त कर लिया। इस फर्जीवाड़े में अभी तक 40 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान लंबित है। फिलहाल 212 अस्पताल, बीमा और दवा कंपनियां जांच के दायरे में हैं। ईडी अब इस मामले की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ED Action in RanchiED raid in jharkhandED Raid in ranchiJharkhand Ayushman Scamझारखंड में ईडी की छापेमारीरांची में ईडी की छापेमारी