बहराइच — जिले के कैसरगंज तहसील परिसर के ठीक बगल स्थित नायब तहसीलदार के पुराने आवास को कुछ अज्ञात लोगों ने जेसीबी मशीन लगाकर ढहा दिया। लाखों की कीमत की साखू की लकड़ियां भी उठा ले गए। नाजिर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसरगंज तहसील परिसर के ठीक निकट ही नायब तहसीलदार का आवास निर्मित था। खपरैल का पुराना आवास कई दिनों से जर्जर पड़ा था। यहां रैन बसेरे का निर्माण कराए जाने के लिए कुछ दिन पूर्व ही सहकारिता मंत्री मुकुटबिहारी वर्मा ने पूजन-अर्चन कर शुरुआत की थी। जर्जर आवास को सोमवार की रात कुछ लोगों ने जेसीबी लगाकर ढहा दिया। इसके बाद उसमें लगी साखू की बेशकीमती लकड़ियों को उठा ले गए।
पुराने भवन को बिना सूचना ढहाए जाने की रिपोर्ट क्षेत्रीय लेखपाल रामतेज वर्मा ने आख्या के साथ तहसील प्रशासन को दी। तहसील के नायब नाजिर परवेज अहमद खान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आवास को ढहाए जाने की तहरीर थाने में दी है। इस बारे में उपजिलाधिकारी कैसरगंज रामजीत मौर्या ने बताया कि आवास गिराए जाने की सूचना मिली है। भवन जर्जर था। लकड़ियां भी चोरी हुई हैं। मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)