आखिर क्यों यहां रात होते ही गरजने लगती है जेसीबी व हाइड्रा

जोरों से फल फूल रहा है अवैध खनन का कारोबार

फतेहपुर में पीएनसी की आड़ में पीएनसी के द्वारा मिट्टी बेचने का भी कार्य किया जा रहा है। कहीं डंफर से तो कहीं ट्रैक्टर ट्रालो से दिन में दिखावा हाईवे का चलता है तो रात मे बेचने काम पीएनसी द्वारा किया जाता।

यह भी पढ़ें-सो रहे दंपति पर अज्ञात लोगों ने डाला तेजाब, हालत गंभीर…

वही पीएनसी की आड़ में कई खनन माफियाओं ने अपने भी हौसले बुलंद कर रखें है लेकिन सूर्यास्त के बाद खनन चलाने का कोई अधिकार नहीं फिर भी खनन माफिया अपने कारनामों से बात नहीं आ रहे हैं। लेकिन एक बात और खनन माफियाओं ने हाईटेंशन लाइन के खंभे के समीप तक खोद डाला है ।

भीषण बरसात में यदि पानी भर गया तो हो सकता है बडा हादसा लेकिन यह नहीं पता कि किसके संरक्षण में धरती की कोख को खाली किए जा रहे खनन माफिया सूर्यास्त के पहले तो छोड़िए सूर्यास्त के बाद तक जुटे रहते हैं ।खनन माफिया वही सूत्रो के मुताबिक यह भी बताया जाता है कि चौकी चौड़ागरा में काफी वर्षों से अपने पैर जमाए बैठा एक सिपाही जो खनन माफियाओं के संपर्क में बराबर बना रहता है।

 

 

districtfatehpurhaydrahighwayIllegal miningJCBnewstractor
Comments (0)
Add Comment