जौनपुरः दलितों का घर फूंकने के मामले बड़ी कार्रवाई, 80 लोगों पर FIR

मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाने के आदेश दिए है...

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दलितों का घर फूंकने के मामले बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायख्वाजा थाने में 57 लोग नामजद से साथ करीब 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें..लखनऊः सीएम हेल्पलाइन के 9 कर्मचारी समेत 21 कोरोना संक्रमित

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाने के आदेश दिए है. यहीं नहीं सीएम योगी ने मुख्य आरोपी नूर आलम और जावेद सिद्दीकी समेत सभी आरोपियों पर तत्काल रासुका लगाने का आदेश दिया है. जबकि थानेदार के ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हुए पीड़ित दलितों को तत्काल आवास समेत अन्य सरकारी मदद देने का निर्देश दिए गए है. इस मामले में अब तक 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये है पूरा मामला…

बता दें कि जौनपुर के सरायख्वाजा थाना के भदेठी गांव के रहने वाले राजेश ने तहरीर दी थी. इस शिकायत में उन्होंने पहले बकरी को लेकर विवाद में उनके वह उनके भाई के साथ मारपीट, फिर देर रात उनके घरों पर हमला करने का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि 57 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों ने उनके घरों पर हमला किया और आग लगा दी. इसमें कई लोग घायल हो गए, वहीं 10 घरों का सामान जलकर राख हो गया. आगजनी में बकरी और भैंस का बच्चा भी जलकर मर गया था. वहीं गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: 15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन

CM Yogi AdityanathDalit houses in jaunpurDalit houses torchedFIR 80 peoplesJaunpur Newsयूपी की लेटेस्ट खबरें
Comments (0)
Add Comment