इटावा — उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के नतीजों का आना शुरू हो गया है।इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा अभी तक मुरादाबाद, अयोध्या, मथुरा से भाजपा के उम्मीदवार जीत गये हैं। मगर समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में दिख रही तस्वीर काफी हैरान कर देने वाली है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी भाजपा का दबदबा साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है। वहीं इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को काफी ज्यादा नुकसान हो गया है।जबकि बीएसपी भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है।नगर निगम के मेयर पद की एक भी सीट पर समाजवादी पार्टी आगे नहीं बढ़ पायी है।
वहीँ समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा के जसवंतनगर सीट पर भी पार्टी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखायी दे रहा है। यहाँ पर सुबह गिनती शुरू होने पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी आगे चल रहा था। मगर अभी आये रुझानों में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जोली ने सपा के प्रत्याशी को पछाड़ दिया है। ये वही निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिनके लिए सपा नेता शिवपाल यादव ने प्रचार किया था। जसवंतनगर से ही सपा नेता शिवपाल यादव वर्तमान विधायक भी हैं। अब देखना है कि नतीजे आने पर सपा का प्रत्याशी जीतता है या शिवपाल समर्थित प्रत्याशी।जबकि रुझानों से साफ है कि शिवपाल समर्थित प्रत्याशी की जीत तय है।