टेक्नोलॉजी के मामले में जापान अपने आप में दुनिया का एक अद्भुत देश है। यहां अक्सर कोई न कोई ऐसा आविष्कार होता रहता है जो कि पूरी दुनिया को हैरान कर देता है। जापान के एक प्रोफेसर ने बिलकुल ही अलग तरह का टीवी (TV) बनाकर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस टीवी को आप टेस्ट कर सकते हैं, यानी टीवी स्क्रीन को चाटकर आप अपने पसंदीदा खाने का जायका ले सकते हैं। जापान का यह आविष्कार अब टीवी देखने के अंदाज को एक नया अनुभव देगा।
ये भी पढ़ें..भाई ने बहन को बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिफ्तार
स्क्रीन को चटने से मिलेगा असली खाने का स्वाद
बता दें कि मेइजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर होमेइ मियाशिता ने ‘टेस्ट द टीवी’ नाम का यह अनोखा टेलीविजन तैयार किया है, जिसकी स्क्रीन को चाटकर दर्शक अपने मनपसंद के खाने का स्वाद ले सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह टीवी 10 स्वाद वाले कनस्तरों के एक हिंडोला का उपयोग करता है जो कि एक विशेष भोजना का स्वाद बनाने के लिए संयोजन का स्प्रे करता है। इसके बाद ये ‘फिल्म’ टीवी स्क्रीन पर रोल करती है जिसे दर्शक चाट सकते हैं।
मीजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होमी मियाशिता ने प्रोटोटाइप लिकेबल TV सिक्रीन को लेकर कहा कि जब पूरी दुनिया में संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं तो यह तकनीकि लोगों को बाहरी दुनिया से जोड़ने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, “इसका लक्ष्य लोगों को घर पर रहते हुए भी दुनिया के दूसरी तरफ एक रेस्तरां में खाने का अनुभव करना संभव बनाना है।
TV की कीमत 875 डॉलर
प्रोफेसर का मानना है कि इस अनोखे उपकरण की मदद से बावर्चियों या खाने के कारोबार में लगे लोगों को दूर बैठे ही ट्रेनिंग दी जा सकती है। अनुमान है कि अगर इस टेलीविजन को बाजार में लाया गया तो इसकी कीमत 875 डॉलर (भारतीय करेंसी में लगभग 73 हजार रुपये) होगी।
https://twitter.com/Reuters/status/1474027011244847114?s=20
ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप
ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)