Japan Flight Fire: भूकंप से मची तबाही को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि जापान में एक और बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमान आपस में टकरा गए, जिससे जापान एयरलाइंस के यात्री विमान में भीषण आग लग गई. इस दौरान यात्री विमान रनवे पर आग का गोला बनकर दौड़ता रहा। विमान में 379 यात्री सवार थे, जिन्होंने जलते हुए विमान से कूदकर अपनी जान बचाई और समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर आ गए।
देश के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने एक रिपोर्ट में कहा कि जापान एयरलाइंस के एक हवाई जहाज में एक अन्य विमान के साथ संभावित टक्कर के बाद मंगलवार को टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर आग लग गई। एनएचके की रिपोर्ट है कि सभी 379 यात्री और चालक दल सुरक्षित बच गए। विमान में अभी भी आग लगी हुई है।
ये भी पढ़ें..Truck Driver Strike: ड्राइवरों की हड़ताल के चलते लखनऊ में मचा हाहाकार! पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारें
जापानी एयरलाइंस के अनुसार, विमान की पहचान फ्लाइट 516 के रूप में की गई है, जिसने होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाई अड्डे से राजधानी के लिए उड़ान भरी थी। एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन ने कहा कि हनेडा हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान जापान तटरक्षक विमान से टकरा गया। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो फुटेज में यात्री विमान को हिलते हुए और फिर आग के एक बड़े गोले में घिरते हुए दिखाया गया है। इसके बाद विमान खड़ा नजर आता है। आपातकालीन स्लाइडें खुली हैं और लोग बाहर भाग रहे हैं और अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)