इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानिए किस दिन होगा जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी में बदलाव कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी में बदलाव कर दिया है। दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग ने निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के तहत 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। लेकिन पंचाग में तारीख अलग होने पर बदलाव करना पड़ा। बता दें कि पहले यह छुट्टी 18 अगस्त को की गई थी। लेकिन अब बदलाव करते हुए 19 को कर दिया गया है।

इस वजह से किया गया बदलाव:

बता दें कि यूपी के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। दरअसल, हिंदू पंचाग के अनुसार जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाए जाने की जानकारी मिली है। वहीं ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त के बजाय अब 19 को मनाए जाने का फैसला लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि, ‘इस फैसले को देखते हुए जन्माष्टमी के त्योहार के लिए 18 अगस्त की जगह अब 19 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गई है।’

इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी:

दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है। लेकिन यूपी के मथुरा और वृंदावन और गुजरात के द्वारका में 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है। क्योंकि अष्टमी का प्रवेश 18 अगस्त 2022 की रात 09:21 बजे जबकि यह तिथि 19 अगस्त की रात 10।50 बजे समाप्त हो जाएगी। पंडितों का मानना है कि 18 तारीख को अष्टमी तिथि सूर्योदय के वक्त नहीं होगी, इसलिए 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाना ज्यादा शुभ होगा।

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Janmashtamijanmashtami celebrationjanmashtami celebration in dwarkajanmashtami celebration in mathurajanmashtami celebration in vrindavanjanmashtami leaveJanmashtami public holidayPublic Holidayup govtup newsUP public holidayuttar pradeshउत्तर प्रदेशजन्माष्टमीजन्माष्टमी 2022जन्माष्टमी का त्योहारजन्माष्टमी की छुट्टीजन्माष्टमी पूजा विधिजन्माष्टमी शुभ मुहूर्तजन्माष्टमी शुभ योगजन्माष्टमी शुभ समययूपीयूपी सरकार
Comments (0)
Add Comment