प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित किया है। उन्होंने यह संबोधन उस समय किया जब देश समेत पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ने के लिये पूरी तरह तत्पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से (janata curfew) अपील करते हुए कहा कि 22 मार्च यानी रविवार के दिन अपने घर में ही रहें। ताकि लोग खुद से जनता कर्फ्यू (janata curfew) को सफल बना सकें। पीएम देश की जनता को रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजें तक अपने घर पर ही रहने को कहा।
ये भी पढ़ें..सात साल बाद इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी
पीएम ने कोरोना को लेकर कहीं ये बातें…
- इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये बहुत सेवा संस्थान जैसे डॉक्टर,मीडियाकर्मियों आदि के सेवा भाव की सराहना की जानी चाहिये। उन्होंने लोगों से अपील की रविवार को शाम 5 बजे ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिये ताली बजाएं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने Work From Home कोे ज्यादा से ज्यादा अपनानें पर भी जोर दिया।
- पीएम ने जोर देकर कहा कि बड़े सेवा संस्थान कोरोना वायरस से लड़ने में अनूठा सहयोग दे सकते है। जिसमें मानवीय पहलू का ध्यान रखते हुए वैसे लोग जो नौकरी पर नहीं जा पाते है उनके लिये विशाल हृदय दिखायें। साथ ही उन्हें समय पर बिना काटे समय पर देने का ख्याल रखें। जो उनके परिवार के लिये बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग होगा।
- पीएम ने कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे पर लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निश्चिंत होने जाने की सोच सही नहीं है।
- उन्होंने कहा कि लोग सजग रहें और संयम बरतें।पीएम ने देशवासियों से कुछ सप्ताह देने की मांग की है।
- पीएम ने कहा किअब तक कोरोना वायरस से लड़ने के लिये कोई दवा निश्चित नहीं बनी है। कोरोना वायरस को लेकर विश्व में चिंता बढ़ी है। आज इसे महामारी घोषित किया है। ऐसे में हमलोग इसे हल्के में न लें।
- उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिया कि जरुरी आवश्यक सामानों की कमी नहीं होने दी जाएगी। कोरोना वायरस से बचने के लिये सभी अपना योगदान दें ताकि हम जीत सकें। पीएम ने कहा कि देश की आर्थिक हालात पर असर कम से कम हो इसके लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है ।
ये भी पढ़ें..प्रभारी मंत्री ने सरकार के तीन साल के कामों को गिनाया, कोरोना पर दी ये सलाह…