जम्मू-कश्मिरः फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद इरशाद ने किया सरेंडर

न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर समाने आ रही है यहां फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद इरशाद ने श्रीनगर में सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया. फुटबॉलर के तौर पर पहचान बना चुका माजिद अपने दोस्त की मौत के कारण लश्कर ज्वाइन कर लिया था. 

मिली जानकारी के मुताबिक घाटी में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत हाल ही में आतंकवादी गुटों में शामिल हुए नौजवानों को वापस लाने का काम किया जा रहा है. वहीं सुरक्षाबलों ने गुरुवार को  इरशाद को सरेंडर की पेशकश की थी. जिसे उसने मान लिया. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि इरशाद का सरेंडर किन शर्तों पर हुआ है.खबर ये भी आ रही है कि इरशाद की मां उसके आतंकी बनने से बेहद दुखी थी और उसके जल्द से जल्द वापस लौटने के लिए रो रो कर प्रार्थना कर रही थी. 

इरशाद के आतंकी बनने के बाद उसके पिता को तो इस बात का अहसास भी नहीं था. मां और पिता मानों एकाएक सदमे में चले गए हों.बताया जा रहा कि माजिद का दोस्त यावर निसार जुलाई में एक आतंकवादी संघटन से जुड़ा  था. एक महीने बाद ही पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया. माजिद अपने दोस्त के मौत से इतना दुखी हुआ कि उसने भी आतंकवादी गुट जॉइन कर लिया.

a terroristMajid Irshadsurrenders
Comments (0)
Add Comment