जम्मू कश्मीरः बर्फीले तूफान का कहर सेना के तीन जवान लापता

न्यूज डेस्क — जम्मू कश्मीर में हो रही तेज बर्फबारी के बीच बांदीपुरा जिले में भारी हिमस्खलन हुआ.जिससे भारत और पाकिस्तान बीच नियंत्रण रेख (एलओसी) के पास गुरेज़ सेक्टर में सेना की एक चौकी भी इसकी चपेट में आ गई.

वहीं इस हादसे के बाद सेना के तीन जवान लापता हो गए है. सुरक्षाबल उनकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन फिलहाल कोई कामयाबी नहीं मिल पाई.दरअसल जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की माने तो कश्मीर के ऊपरी इलाकों में रात में बर्फबारी हुई.

जबकि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में सुबह साढ़े आठ बजे तक 15 सेंटीमीटर (करीब छह इंच) बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में भी हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.इस बर्फबारी के कारण कई बार हिमस्खलन की खतरा रहा है.बता दें कि इससे पहले भी गुरेज सेक्टर में 2017 की शुरुआत में हुए हिमस्खलन के कारण 15 जवान शहीद हो गए थे.

 

Comments (0)
Add Comment