श्रीनगर— जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह अस्पताल पर आतंकियों ने खुलेआम फायरिंग कर एक खुखार आतंकी को छुड़ा ले गए.इस हमले एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया जबकि पुलिस की गोली से एक आतंकी घायल हो गया है।
इस पूरी घटना पर श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने बताया कि पुलिसवाले 6 आरोपियों को रुटीन चेकअप के लिए जेल से हॉस्पिटल लाए थे। इन कैदियों में पाकिस्तानी आतंकी नवीद भी था। दरअसल आतंकियों कि गोलीबारी का मकसद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबु हंजुला उर्फ नवीद जाट को पुलिस से छुड़ाना। आतंकियों का मंसूबा पूरा करते हुए पाक आतंकी नवीद गोलीबारी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षाकर्मी का हथियार भी छीनकर भाग गए। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। फोर्स भगोड़े आतंकियों की जांच में जुटी है। बता दें कि आतंकी रानीवाड़ी जेल से अस्पताल में लाया गया था. 2014 में नावेद जट को गिरफ्तार किया गया था उस पर एक पुलिस इंस्पैक्टर की हत्या का भी आरोप है।