जम्मू-कशमीरः आतंकी हमले में बुलंदशहर का लाल शहीद

बुलन्दशहर — जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में यूपी का एक और लाल शहीद हो गया। शहीद जवान ब्रह्मपाल सिंह भाटी उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के रहने वाले थे। वही खबर मिलते हुए गांव में मातम पसरा हुआ है।

 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलर इलाके के कंडी में सोमवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें थलसेना का एक जवान शहीद हो गया, इस आतंकी हमले में शहीद हुआ जवान बुलंदशहर जिले में स्याना तहसील में सोझना रानी के निवासी ब्रह्मपाल सिंह भाटी थे।

वही शहीद ब्रह्मपाल के भाई ओम प्रकाश भाटी ने बताया कि वो राजपूत बटालियन में तैनात थे। उनके भाई ब्रह्मपाल सिंह भाटी दो महीने पहले छुट्टियों पर घर आये थे। तो सभी से देश फर्ज और देश के लिए मर मिटने की बातें किया करते थे। अपने दोस्तों से भी कहा करते थे कि अगर उनका आतंकियों से सामने हुआ तो उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे।बता दें कि शहीद ब्रह्मपाल के पिता भी फौजी थे। इस खबर के बाद परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल है। शहीद ब्रह्मपाल के घर में उनकी विकलांग मां, पत्नी गीता भाटी और तीन छोटे-छोटे बच्चे है, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है।

 

Comments (0)
Add Comment