Jammu-Kashmir Elections : बीजेपी ने उम्मीदवारों के बाद जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Jammu-Kashmir Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में होने वाले 24 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार के लिए सोमवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान और जितेंद्र सिंह समेत 40 नेताओं को पहले चरण के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।

सीएम योगी समेत कई बड़े नेता शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, पार्टी के जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी राम माधव, जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग, सह प्रभारी आशीष सूद, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​अनुराग ठाकुर और वीके सिंह का नाम भी सूची में शामिल है।

भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

अपनी पहली सूची में भाजपा ने पंपोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से एडवोकेट सैयद वजाहत, श्रीगुफवारा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, राजपोरा से अंद्राबी, अर्शीद भट, शांगस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इंदरवाल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पैडर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भद्रवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, बनिहाल से सलीम भट और रामबन से राकेश ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है। दूसरी सूची में कोकरनाग विधानसभा क्षेत्र से चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को मैदान में उतारा गया है। कोकरनाग विधानसभा सीट पर भी पहले चरण में मतदान होना है।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bjpBJP star campaignerBJP Star Campaigner ListJammu and Kashmir Assembly Elections 2024Jammu and Kashmir Electionpm modiPM Modi in jammu and kashmirYogi Aditynath