Army Dog Phantom Martyred: अखनूर में आतंकियों से लड़ते हुए सेना का डॉग ‘फैंटम’ शहीद, सभी तीन आतंकी ढेर

Army Dog Phantom Martyred: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के काफिले में एंबुलेंस पर फायरिंग (Terror Attack) करने वाले तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। हालांकि, इस ऑपरेशन में सेना का डॉग फैंटम गोली लगने से शहीद हो गया। दरअसल सोमवार सुबह एलओसी के पास सेना के काफिले में एंबुलेंस पर तीन आतंकियों ने फायरिंग की थी।

आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुआ डॉग ‘फैंटम’

इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही एक आतंकी को मार गिराया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अन्य दो आतंकियों को घेर रखा था। मंगलवार सुबह 27 घंटे तक चली मुठभेड़ ( Akhnoor Encounter) में सेना ने दोनों आतंकियों को भी मार गिराया है। लेकिन मुठभेड़ में सेना के खोजी कुत्ते ‘फैंटम’ को गोली लगी और वह शहीद हो गया। सेना के इस ऑपरेशन में फैंटम भी शामिल था।

Army Dog Phantom Martyred: 12 अगस्त 2022 को सेना में हुआ था तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस पर हुए हमले के बाद सेना ने जंगल में दो आतंकियों को घेर लिया था। जवान जब आतंकियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के खोजी कुत्ते फैंटम को गोली लग गई और वह शहीद हो गया। उसकी बहादुरी, निष्ठा और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। फैंटम आयु चार वर्ष थी। वह 12 अगस्त 2022 को सेना में तैनात हुआ था।

फैंटम K9 की असॉल्ट डॉग यूनिट का हिस्सा था। यह यूनिट आतंकवाद विरोधी और उग्रवाद विरोधी अभियानों में हिस्सा लेती है। इस यूनिट में प्रशिक्षित कुत्ते शामिल हैं। फैंटम का जन्म 25 मई 2020 को हुआ था। 4 साल के इस खोजी कुत्ते को रीमाउंट वेटनरी कॉर्प्स मेरठ से लाया गया था। 12 अगस्त 2022 को इसे असॉल्ट डॉग यूनिट में तैनात किया गया।

Akhnoor Encounter: पिछले दो सप्ताह में हुए सात आतंकी हमले

सेना ने पहली बार हमले वाली जगह पर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को तैनात किया था, जबकि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए। जम्मू क्षेत्र में यह नवीनतम मुठभेड़ कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच हुई है, जहां पिछले दो सप्ताह में सात हमले हुए हैं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhnoor Terror AttackArmy Dog PhantomArmy WarriorDog PhantomDog Phantom MartyredIndian ArmyIndian Army Dog Phantom Martyred