जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने दो अलग-अगल हुए मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ (terrorists ) की कोशिश को एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. घुसपैठियों के पास से 4 एके राइफल्स, 5 ग्रेनेड और जंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद हुई है. 24 घंटे में सेना की ये दूसरी बड़ी सफतला है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने भारी हथियारों से लैस चार आतंकियों को मंगलवार को ढेर कर दिया था. उनमें से तीन की पहचान पाकिस्तान के रहने वालों और एक की पहचान पीओके के रहने वाले के तौर पर हुई है. सेना के मुताबिक, सुरक्षाबलों के अभियान ने क्षेत्र में संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें..Ujjain: सोमवती अमावस्या पर उज्जैन में उमड़ा आस्था, हर-हर शिप्रे से गूंज उठे घाट
मंगलवार को चार आतंकियों को किया था ढेर
सुरक्षाबलों ने 16 और 17 जुलाई की दरमियानी रात में पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इसके एक दिन बाद चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. इससे पहले दिन में, जम्मू परिक्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने सुरनकोटे के सिंदराह टॉप इलाके में चार आतंकवादियों (terrorists ) के मारे जाने की पुष्टि की.
सेना का ऑपरेशन त्रिनेत्र द्वितीय जारी
राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर छह के कमांडर ब्रिगेडियर एमपी सिंह ने पुंछ में पत्रकारों से कहा, “अभी जारी ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र द्वितीय’ के दौरान एक वन क्षेत्र में चार विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. अंदरूनी इलाकों में भारी हथियारों से लैस ऐसे आतंकवादियों की मौजूदगी क्षेत्र को अस्थिर करने के प्रयासों का संकेत है और अगर समय पर इन्हें ढेर नहीं किया गया होता तो ये आतंकवादी आने वाले दिनों में बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे सकते थे.”
20 अप्रैल के बाद से शुरू हुआ था ऑपरेशन
गौरतलब है कि 20 अप्रैल को पुंछ के मेंढर इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद सेना ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ को शुरू किया था. पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय शर्मा के साथ ब्रिग्रेडियर सिंह ने कहा कि 16 जुलाई को वन क्षेत्र में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था जो सिंदराह के सामान्य इलाके में अज्ञात व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद बीते तीन के दौरान अथक अभियानों का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)