जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में सोमवार को एक मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 56 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस में 57 यात्री सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक, नौशेरा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जम्मू शिफ्ट किया गया है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के में उच्च अधिकारियों ने हवाले से बताया गया है कि बस में सवार सभी लोग पुखरनी गांव से नौशेरा जा रहा थे. हादसा सुबह करीब 10 बजे लाम के पास देबट्टा में हुआ. बताया गया कि स्थानीय लोगों, सेना और पुलिसकर्मियों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया. आनन-फानन में जवानों ने गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से पुखरनी गांव के बिलाल हुसैन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इनकी उम्र 65 वर्ष बतायी जा रही है. वहीं, मामूली रूप से घायल कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई.
इससे पहले भी हो चुका है भीषण हादसा
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के कर्मियों ने बचाव अभियान में मदद की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना खड़ी ढलानों पर गए और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को सेना के वाहनों में सैनिकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद नौशेरा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दिसम्बर 2018 में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. बस पुंछ जिले से लोरन के लिए जा रही थी. बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 19 लोग घायल गए थे.
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)